यूपी की सियासी खबर: अमित शाह से दिल्ली में मिले ओमप्रकाश राजभर, क्या है गुपचुप मुलाक़ात का मक़सद? अटकलें तेज

डीएन ब्यूरो

राजधानी दिल्ली में ओम प्रकाश राजभर और अमित शाह से हुई गुपचुप मुलाक़ात से सियासी हलचल बढ़ गई है। इस बात की अटकलें लगाई जा रही है कि ओमप्रकाश राजभर की भाजपा गठबंधन में वापसी हो सकती है। पढ़ये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

ओम प्रकाश राजभर कीअमित शाह से गुपचुप मुलाक़ात ने बढ़ाई सियासी हलचल (फाइल फोटो)
ओम प्रकाश राजभर कीअमित शाह से गुपचुप मुलाक़ात ने बढ़ाई सियासी हलचल (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की सियासत एक बार फिर गरम होती दिख रही है। अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ने वाले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता ओमप्रकाश राजभर की नई दिल्ली में अमित शाह से गुपचुप मुलाक़ात ने सियासी हलचल बढ़ा दी है। यूपी में भाजपा सरकार के शपथ ग्रहण से पहले ओमप्रकाश राजभर की भाजपा नेताओं से मुलाकात ने कई संकते दे दिये हैं। इस बात की अटकलें तेज हो गई है कि ओमप्रकाश राजभर सपा को छोड़कर भाजपा गठबंधन में वापसी कर सकते है। सूत्रों का यहां तक कहना है कि ओमप्रकाश राजभर को योगी मंत्रिमंडल में मंत्री भी बनाया जा सकता है। 

जानकारी के मुताबिक सुभासपा नेता ओमप्रकाश राजभर ने दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह के साथ गुपचुप मीटिंग करने के साथ ही धर्मेंद्र प्रधान, सुनील बंसल से भी मुलाकात की हैं। 18 मार्च को भाजपा नेताओं के साथ ओमप्रकाश राजभर की हुई यह बैठक लगभग घंटे भर चली थी। यह भी माना जा रहा है कि ओमप्रकाश राजभर को योगी मंत्रिमंडल में मंत्री भी बनाया जा सकता है। यूपी में सीएम योगी समेत उनके मंत्रिमंडल से ठीक पहले ओमप्रकाश राजभर के भाजपा में आने की औपचारिक घोषणा हो सकती है।

हालांकि इन अहम मुलाकातों के बाद आधिकारिक तौर पर न ही ओमप्रकाश राजभर और न ही बीजेपी ने इसको लेकर न तो कोई औपचारिक बयान दिया और न ही इसकी पुष्टि की।  

गौरतलब है कि 2017 का विधानसभा चुनाव ओम प्रकाश राजभर ने बीजेपी के साथ मिलकर लड़ा था और सरकार बनने पर वह मंत्रिमंडल में भी शामिल हुए थे.।हालांकि, आपसी मतभेद होने के चलते उन्होंने  2019 के लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी का साथ छोड़, मंत्रिमंडल से भी इस्तीफा दे दिया था। हाल में संपन्न 2022 का विधानसभा चुनाव उन्होंने समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर लड़ा।  










संबंधित समाचार