Delhi News: चाइल्ड ट्रैफिकिंग गैंग का भंडाफोड़,जानें पूरा मामला

दिल्ली पुलिस की रेलवे इकाई ने बाल तस्करी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ कर चार तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके चंगुल से दो बच्चों को मुक्त कराया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 February 2025, 11:01 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह अभियान एक गुप्त सूचना के आधार पर संचालित किया गया। उन्होंने कहा, ‘‘हमने दो बच्चों को मुक्त कराया और चार लोगों को गिरफ्तार किया है।’’ मामले में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार,  दिल्ली पुलिस की रेलवे इकाई ने बाल तस्करी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ कर चार तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके चंगुल से दो बच्चों को मुक्त कराया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह अभियान एक गुप्त सूचना के आधार पर संचालित किया गया। उन्होंने कहा, ‘‘हमने दो बच्चों को मुक्त कराया और चार लोगों को गिरफ्तार किया है।’’ मामले में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।