Delhi-NCR Pollution: सुप्रीम कोर्ट पहुंचा दिल्ली-एनसीआर के वायु प्रदूषण का मामला, जहरीली हवा हुई, 10 नवंबर को सुनवाई

डीएन ब्यूरो

दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। शीर्ष अदालत इस मामले पर 10 नवंबर को सुनवाई करेगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

उच्चतम न्यायालय  (फाइल फोटो)
उच्चतम न्यायालय (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली और एनसीआर में वायु प्रदूषण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। कई शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 600 के आसपास है और हवा जहरीली हो गई है। दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। देश की शीर्ष अदालत प्रदूषण के  मामले में सुनवाई के लिए राजी हो गया है। प्रदूषण के मामले में 10 नवंबर को अदालत में सुनवाई होगी।

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दायर की गई है। याचिकाकर्ता का कहना है कि जब प्रदूषण से नोएडा के स्कूल बंद हैं तो दिल्ली के स्कूल क्यों खुले हुए हैं। सुप्रीम कोर्ट इस मामले में सुनवाई को तैयार हो गया है। अब 10 नवंबर को इस मामले में सुनवाई होगी। 

दूसरी तरफ दिल्ली में वायु प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने अहम फैसला लिया है। दिल्ली में कल से प्राइमरी स्कूल को बंद करने का एलान किया गया है। दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति ना सुधरने पर प्राइमरी स्कूल बंद ही रहेंगे। 

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि हम प्रदूषण की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सभी कदम उठा रहे हैं। हम कल से दिल्ली के सभी प्राथमिक स्कूलों को बंद कर रहे हैं। साथ ही कक्षा 5 से ऊपर की सभी कक्षाओं के लिए बाहर की गतिविधियों को भी बंद कर रहे हैं।

दिल्ली सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण की समस्या से निजात पाने के लिये केंद्र सरकार को भी आगे आना चाहिये। इसके लिये हमें सकारात्मक प्रयास करके अच्छे समस्या को हल करना होगा। इसके लिये विशेषज्ञों के साथ भी बैठक की जानी चहिये।










संबंधित समाचार