

पूर्वोत्तर दिल्ली के वेलकम इलाके में 19-वर्षीय एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: पूर्वोत्तर दिल्ली के वेलकम इलाके में 19-वर्षीय एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इस मामले में 16-वर्षीय एक किशोर को पकड़ा गया है और उसके पास से एक चाकू बरामद किया गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पूर्व) ज्वॉय टिर्की ने बताया कि पुलिस को बृहस्पतिवार को सूचना मिली कि एक युवक शोएब को चाकू घोंप दिया गया है, इसके बाद वेलकम इलाके से सटे इमामबाड़ा में एक दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचा।
पुलिस ने बताया कि युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
उपायुक्त के अनुसार, मृतक की छाती के बाएं तरफ गहरा घाव था। उन्होंने बताया कि पुलिस को एक चश्मदीद से पता चला कि 16-वर्षीय एक किशोर ने यह हमला किया था।
उन्होंने कहा, ‘‘दल ने किशोर को पकड़ लिया है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले शोएब और उसके दोस्तों ने उसे पीटा था। बदला लेने के लिए किशोर ने शोएब की जान ले ली। मामले में आगे की जांच जारी है।’’
No related posts found.