दिल्ली मेट्रो के सुपरवाइजर ने पत्नी और बेटी की चाकू मारकर हत्या करने के बाद फांसी लगाकर की खुदकुशी
दिल्ली के शाहदरा इलाके में एक शख्स ने अपनी पत्नी और 6 साल की बेटी की हत्या करने के बाद फांसी से लटकर आत्महत्या कर ली। इस शख्स ने बेटे को भी मारने की कोशिश की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक हैरान और परेशान करने वाली वारदात सामने आई है। दिल्ली के शाहदरा इलाके में एक शख्स ने अपनी पत्नी और 6 साल की बेटी की चाकू मारकर हत्या करने के बाद खुद भी पंखे से फांसी लगाकर जान दे दी। आरोपी ने पत्नी और बेटी के अलावा बेटे को भी मारने की कोशिश की लेकिन वह जैसे-तैसे बच गया और अस्पताल में भर्ती है। अभी तक हत्या और आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका। पुलिस जांच में जुट गई है।
यह घटना शाहदरा इलाके के ज्योति कॉलोनी का है। पुलिस के मुताबिक पत्नी और बेटी की हत्या करने के बाद खुदकुशी करने वाले शख्स की पहचान 45 साल के सुशील के रूप में की गई। वह दिल्ली मेट्रो में बतौर सुपरवाइजर कार्यरत था। उसने घर के अंदर 40 साल की अपनी पत्नी अनुराधा और 6 साल की बेटी अदिति की चाकू मारकर हत्या की और बाद में फंखे से फांसी पर लटक कर सुसाइड कर लिया।
यह भी पढ़ें |
Crime in Delhi: दिल्ली में खौफनाक वारदात, पत्नी की चाकू घोंपकर हत्या, फिर फंदे से लटककर पति ने की आत्महत्या
जानकारी के मुताबिक पुलिस को मंगलवार दोपहर 12 बजे एक पीसीआर कॉल मिली। फोन करने वाले ने खुद को गली नंबर 8 ज्योति कॉलोनी, शाहदरा का निवासी बताया। कॉलर ने पुलिस को बताया कि मेरे साथ सुशील कुमार मेट्रो में काम करता है। वह आज ऑफिस नहीं आया। मैंने उसे कॉल किया तो वह रो रहा था। सुशील ने उसे फोन पर बताय कि “मैंने घर में सबको मार दिया”। लेकिन अब वह कॉल रिसीव नहीं कर रहा है।
घटना की जानकारी होने के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे, जहां उन्हें तीन लोगों के शव मिले। पुलिस के मुताबिक सुशील का शव फंदे से लटका मिला। उसकी पत्नी अनुराधा और बेटी के शरीर पर चाकू के जख्म मिले हैं। सुशील पूर्व विनोद नगर डिपो में डीएमआरसी में मेंटेनेंस सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत था।
यह भी पढ़ें |
Crime in Delhi: दिल्ली में बड़े भाई ने चाकू मारकर कर डाली छोटे भाई की हत्या, जानिये विवाद की हैरान करने वाली ये वजह
आरोपी ने अपने 13 साल के बेटे को भी मारने की भी कोशिश की थी। फिलहाल बेटा हॉस्पिटल में भर्ती है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।