

दिल्ली मेट्रो में दो लड़कियां आपस में भिड़ गई। दोनों में मेट्रो की भीड़ में धक्का मुक्की को लेकर थप्पड़ भी चले। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: नाच- गाना, लड़ाई- झगड़ा और बवाल आदी दिल्ली की मेट्रो में रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। खचाखच भरी मेट्रो में दो लड़कियों में बहस हो गई है। पहली लड़की दूसरी का गाल पकड़कर खींचती है। दोनों में मेट्रो की भीड़ में धक्का मुक्की को लेकर थप्पड़ भी चल जाते हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मेट्रो में दो लड़कियों में बहस हो गई है। पहली लड़की दूसरी का गाल पकड़कर खींचती है और कहती है, मेरे सिर पर रखेगी सामान? इसपर वह कहती है- हां रखूंगी तूने ही कहा था न मेरे सिर पर रख ले।
दोनों में हलकी गाली गलौच भी शुरू हो जाती है। इसके बाद पहली लड़की उसे थप्पड़ जड़ना शुरू कर देती है। आस- पास के लोग दोनों को रोकते हैं। कोई कह रहा है- दोनों पढ़े लिखे हो फिर भी ऐसी हरकतें कर रहे हो।
इसके अलावा दो दिन पहले भी कुछ इसी तरह का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें मेट्रो में दो महिलाओं में बहस हो रही है। आमने -सामने सीट पर बैठे बहस करते हुए पहली लड़की कहती है- इसने देखा नहीं कभी देख के पागल हो गई है दिल्ली मेट्रो को।