दिल्ली-एनसीआर के लाखों यात्रियों को लगा झटका, दिल्ली मेट्रो ने बढ़ाए किराए

डीएन संवाददाता

ऑफिस के लिए रोज़ाना मेट्रो से अप-डाउन करने वाले लोगों के लिए ये दुखद खबर है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने सोमवार को दिल्ली मेट्रो के किरायों में इज़ाफा किया है।

दिल्ली मेट्रो
दिल्ली मेट्रो


नई दिल्लीः दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने उन सभी दिल्लीवासियों को बड़ा झटका दिया है जो रोज़ाना मेट्रो से सफर करते हैं। सोमवार को डीएमआरसी की बैठक हुई। इस बैठक में दिल्ली सरकार, शहरी विकास मंत्रालय समेत कई विभागों के अधिकारी शामिल हुए। बैठक के बाद डीएमआरसी ने ये फैसला सुनाया कि दिल्ली मेट्रो का न्यूनतम किराया 8 रूपए से बढ़ाकर 10 रूपए और अधिकतम किराया 30 रूपए से बढ़ाकर 50 रूपए कर दिया गया है।

दिल्ली के बढ़े हुए किराए बुधवार से लागू हो जाएंगे।दिल्ली मेट्रो ने किराए के नए स्लैब बनाए हैं जिसके तहत 10 रुपए, 15 रुपए, 20 रुपए, 30 रुपए, 40 और 50 रुपए किराए तय किए गए हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले 2009 में दिल्ली मेट्रो का किराया बढ़ाया गया था। 2009 में न्यूनतम किराया 6 रूपए से बढ़ाकर 8 रूपए और अधिकतम किराया 22 रूपए से बढ़ाकर 30 रूपए किया गया था।
 










संबंधित समाचार