Delhi MCD Election: दिल्ली नगर निगम चुनावों की आज हो सकती है घोषणा, जानिए ये अपडेट
उत्तर प्रदेश के बाद दिल्ली में भी चुनाव शुरू होने वाले है। आज दिल्ली के नगर निगम चुनावों की तारीख का ऐलान किया जा सकता है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश समेत 5 राज्यों में चुनाव होने के बाद अब देश की राजधानी दिल्ली में भी चुनाव होने जा रहे है। दिल्ली में जल्द ही नगर निगम यानी MCD के चुनाव होने वाले है। ऐसा माना जा रहा है कि आज दिल्ली MCD चुनावों की तारिख का ऐलान किया जा सकता है।
दिल्ली के राज्य निर्वाचन आयोग ने इस चुनाव को लेकर अपनी सारी तैयारियां पूरी कर ली है। वैसे चुनाव की तारीख को लेकर अटकलें लगातार लगाई जा रही है। ऐसा माना जा रहा है कि राज्य चुनाव आयोग ने MCD चुनावों की तारीख की घोषणा को लेकर अपनी आखिरी लिस्ट तैयार कर ली है।
यह भी पढ़ें |
दिल्ली भाजपा ने मयूर विहार विवाद मामले में ‘आप’ उम्मीदवार के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, जानिये पूरा मामला
मंगलवार शाम को राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों की मिटिंग में ये कहा गया था कि आज यानी बुधवार को MCD चुनावों की तारीफ का ऐलान किया जाएगा। चुनाव तारिखों की घोषणा के साथ ही दिल्ली में चुनाव आचार संहिता भी लागू हो जाएगी।
दिल्ली में MCD चुनाव में एक लाख के करीब कर्मचारी चुनावी प्रक्रिया पूरी करने में काम करेंगे। जिसमें 20 फीसदी कर्मचारी रिजर्व भी रखे जाएंगे। बता दें कि सभी कर्मचारियों को लेकर आयोग ने अपना खाका तैयार कर लिया है।
यह भी पढ़ें |
MCD Election: पार्षद के टिकट के लिये मांगे 90 लाख रुपये, AAP विधायक के साले समेत 3 गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला