दिल्ली की महापौर ने एमसीडी कर्मचारियों के लिए दिवाली बोनस की घोषणा की

दिल्ली की महापौर शैली ओबरॉय ने मंगलवार को नगर निगम (एमसीडी) के तीन विभिन्न श्रेणियों के अराजपत्रित कर्मचारियों को बोनस प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने इसे दिवाली पर नगर निगम कर्मचारियों के लिए एक ‘बड़ा तोहफा’ करार दिया।पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 7 November 2023, 4:28 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली:  दिल्ली की महापौर शैली ओबरॉय ने मंगलवार को नगर निगम (एमसीडी) के तीन विभिन्न श्रेणियों के अराजपत्रित कर्मचारियों को बोनस प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने इसे दिवाली पर नगर निगम कर्मचारियों के लिए एक 'बड़ा तोहफा' करार दिया।

ओबरॉय ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पिछले तीन वर्षों में 240 दिन काम करने वाले दिहाड़ी-मजदूरों को भी बोनस दिया जाएगा।

उन्होंने कहा, ''मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में एमसीडी में आम आदमी पार्टी (आप) सरकार को यह सूचित करते हुए खुशी हो रही है कि हम हमारे कर्मचारियों और 'बी', 'सी' और 'डी' श्रेणी के अराजपत्रित कर्मियों को बोनस देने जा रहे हैं। दिवाली पर उन सभी के लिए यह एक बहुत बड़ा तोहफा है।''

महापौर ने कहा कि इन तीन समूहों के कर्मचारियों को 6,900 रुपये, जबकि दिहाड़ी मजदूरों को 1,184 रुपये का बोनस मिलेगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कि इस बोनस के लिए 62 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है, और ‘‘हम यह सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगे कि उन सभी को दिवाली से पहले बोनस प्राप्त हो’’।

ओबरॉय ने यह भी कहा कि उन्होंने आर.के. पुरम में अत्यधिक प्रदूषण वाले प्रमुख इलाकों (हॉटस्पॉट) में से कुछ का दौरा किया और हालात का जायजा लिया।

Published : 
  • 7 November 2023, 4:28 PM IST