UPTET 2021: यूपी टीईटी के लिए पहुंचे कई अभ्यर्थियों को नहीं मिली एंट्री, परीक्षा केंद्रों पर भारी हंगामा और तोड़फोड़

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में हो रही शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) के बीच कुछ परीक्षा केंद्रों पर भारी हंगामा और तोड़फोड़ की खबरें हैं। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

परीक्षा केंद्र पर पहुंचे अभ्यर्थियों को नहीं मिली एंट्री
परीक्षा केंद्र पर पहुंचे अभ्यर्थियों को नहीं मिली एंट्री


नई दिल्ली: यूपी में आज आयोजित हो रही उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) के बीच कुछ परीक्षा केंद्रों पर भारी हंगामा और तोड़फोड़ की खबरें हैं। कुछ परीक्षा केंद्रों पर अभ्यार्थियों ने एंट्री न मिलने के कारण परिक्षार्धियों में रोष पनप गया। नोएडा में सेक्शन 30 डीपीएस- परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं दी गई, जिसके बाद नोएडा के एलिवेटेड रोड को भी पूरी तरह जाम कर दिया गया है।

परिक्षार्थियों के बढ़ते गुस्से को देख पुलिस मौके पर पहुंचकर अभ्यार्थियों को समझाने की कोशिश कर रही है। UPTET परीक्षा देने पहुंचे अभ्यार्थियों का दावा है कि सारे दस्तावेज होने के बावजूद भी उन्हें परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया गया।

जानकारी के मुताबिक परीक्षा केंद्र पर पहुंचे परीक्षार्थियों को दस्तावेजों पर प्रिंसिपल के हस्ताक्षर पेश करेने को कहा गया। जिसके बाद हंगामा शुरू हुआ। नोएडा के अलावा राज्य के कई केंद्रों पर ऐसी स्थिति देखी गई है। कुछ जगहों पर तोड़फोड़ की भी खबरें हैं।

बता दें यूपी में आज दो पालियों में उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन हो रहा है। इसके लिये प्रदेश भर में 2532 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। इस परीक्षा की दोनों पालियों में लगभग 21 लाख से अधिक परीक्षार्थियों भाग लेंगे। उत्तर प्रदेश  शिक्षक पात्रता परीक्षा को नकलविहीन, शांति और पारदर्शिता पूर्ण कराए जाने के लिए प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं। लेकिन अब माहौल खराब जैसा हो गया है।
 










संबंधित समाचार