अंतिम पलों में जैन धर्म के अनुयायियों से तरुण सागर ने की ये भावुक अपील, देखिए वीडियो

डीएन ब्यूरो

जैन मुनि तरुण सागर का कृष्णानगर स्थित राधापुरी जैन मंदिर में आज सुबह करीब 3 बजे निधन हो गया। उनके निधन से संपूर्ण जैन समुदाय गमगीन है। तरुण सागर ने अंतिम क्षणों में अपने भक्तों से भावुक अपील भी की। डाइनामाइट न्यूज़ की स्पेशल रिपोर्ट

जैन मुनि तरुण सागर (फाइल फोटो)
जैन मुनि तरुण सागर (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः ‘कड़वे प्रवचन’ देने वाले चर्चित जैन मुनि तरुण सागर(51) का शनिवार तड़के निधन हो गया। उन्होंने पूर्वी दिल्ली के कृष्णानगर इलाके में स्थित राधापुरी जैन मंदिर में सुबह करीब 3 बजे अंतिम सांस ली। 

अपने अंतिम क्षणों में वह अपने खास अनुयायियों के बीच बैठे दिखे और उन्हें यह सदेंश दे गए कि हमेशा पठन- पाठन का काम करें और ध्यान करें। तरुण सागर अपने अनुयायियों से कहते दिखे कि अब यह आप सभी अनुयायियों की जिम्मेदारी हैं कि आप सब जैन धर्म के मार्ग पर चलकर इसे आगे बढ़ाए।

 

अंतिम सांस लेने से पहले उन्होंने अपने अनुयायियों को कहा कि अब उन्होंने अन्न का त्याग कर लिया है और उन्होंने इस पृथ्वी पर जो भी कुछ अगर गलत किया हो तो उसके लिए वह क्षमाप्रार्थी है। इसके लिए वह सभी से क्षमा मांगते है।

अपने अनुयायियों को दिए गए इस भावुक संदेश का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसे अब तक सैंकड़ों लोग देख चुके हैं। तरुण सागर के अचानक 51 साल में ही निधन होने से जहां जैन समुदाय उन्हें अश्रपूर्ण विदाई दे रहा हैं वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री राजनाथ समेत अन्य नेताओं ने भी उनके निधन ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है।










संबंधित समाचार