दिल्ली में हस्तशिल्प मेले हुनर हाट में जुटे देशी-विदेशी कलाकार

डीएन ब्यूरो

राजधानी दिल्ली में आयोजित हस्तशिल्प मेले मेले में देश और विदेश के भारी संख्या में हस्तशिल्प कारीगरों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया। मेले में हाथी दांत से बनी वस्तुएं व सगंमरमर से बनी देवी देवताओं की मूर्तियां काफी चर्चित रही। 



दिल्ली: भारत सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय द्वारा राजधानी दिल्ली में भव्य हस्तशिल्प मेले का आयोजन किया गया। इस मौके पर देश-विदेश से आए कारीगरों ने अपनी कला का भरपूर प्रदर्शन किया। मेले में कांच से बने सामान जैसे टेबल लैम्प, कटौरी एंव बनारसी साड़ियां , रेशमी सिल्क से निर्मित परिघान आकर्षण का केन्द्र रहे।

मेले में हाथी दांत से बनी वस्तुएं व सगंमरमर से बनी देवी देवताओं की मूर्तियां काफी चर्चित रही। 

मेले मे शिरकत करने वाले व्यापारियों ने डाइनामाइट न्यूज से बात की तो उन्होंने बताया कि वे पूरे देश मे घूम-घूम कर अपनी कला का प्रदर्शन करते है,जिससे उनकी गुजर बसर चलती है। उनका कहना है कि हस्तशिल्प के विकास के लिए सरकारों ने कई कदम उठाए है। भारतीय कामगारो द्वारा कि गइ अनूठी कलाकृति पूरे विश्व मे विख्यात है लेकिन इस दिशा में अभी कई और काम सरकार को करने चाहिये।










संबंधित समाचार