हिंदी
पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार इलाके में रविवार को लकड़ी के एक गोदाम में आग लग गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नयी दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार इलाके में रविवार को लकड़ी के एक गोदाम में आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना अपराह्न लगभग 12 बजकर 42 मिनट पर मिली और 23 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने बताया कि आग इमारत के भूतल पर लगी थी और आग बुझाने के प्रयास जारी हैं।
अधिकारी ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
No related posts found.