Covid-19 Impact: कोरोना काल में ट्रेनों का परिचालन भी संकट में, लखनऊ-दिल्ली तेजस एक्सप्रेस आज से बंद
कोरोना काल में देश में लग्जरी ट्रेनों का संचालन भी संकट में पड़ गया है। यात्रियों की कमी और भारी घाटे के चलते आज से लखनऊ-दिल्ली तेजस एक्सप्रेस बंद होने जा रही है। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: देश में जारी कोरोना संक्रमण के कहर ने ट्रेनों के संचालन को भी संकट में डाल दिया है। यात्रियों की कमी और भारी घाटे के कारण आज से देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस ट्रेन बंद होने जा रही है। यूपी की राजधानी लखनऊ और देश की राजधानी दिल्ली के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस ट्रेन को आज से बंद किया जा रहा है।
भारतीय रेलवे का कहना है कि ट्रेन में यात्रियों की कमी की वजह से लखनऊ-दिल्ली तेजस ट्रेन को अगले आदेश तक बंद किया गया है। तेजस ट्रेन का संचालन अभी कुछ समय के लिये बंद किया गया है। आगे इस ट्रेन का संचालन कब से शुरू होगा, इसको लेकर फिलहाल कुछ भी निश्चित नहीं है। लेकिन रेलवे द्वारा स्थिति की समीक्षा के बाद इसका संचालन कुछ दिन बाद फिर से तय किया जाएगा।
यह भी पढ़ें |
Covid-19 in UP: यूपी में कोरोना मामलों में कमी लेकिन संकट जारी, जानिये 24 घंटे का पूरा हाल
लखनऊ से दिल्ली के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन है। इसे आईआरसीटीसी द्वारा चलाया जाता है। लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते इस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में बीते कुछ दिनों से जबरदस्त गिरावट आयी है। बताया जाता है कि यात्रियों की संख्या में गिरावट के कारण ट्रेन का परिचालन खर्चा निकालना भी मुश्किल है। इसी घाटे के चलते इस ट्रेन को फिलहाल स्थगित करने का फैसला किया गया है।
गौरतलब है कि तेजस ट्रेन को पूरी तरह से वीआईपी ट्रेन बनाया गया है। पहले महीने में ही मुनाफा कमाने से तेजस की सफलता काफी बढ़ गई थी लेकिन अब कोरोना काल में यात्रियों की संख्या में कमी के कारण इसे जबरदस्त घाटा हो रहा है।
यह भी पढ़ें |
Covid-19 in UP: जानिये यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कितने नये केस आये सामने