Site icon Hindi Dynamite News

Building Collapse In Delhi: दिल्ली में भरभराकर गिरी मकान की छत, मलबे में दबकर 4 लोगों की मौत, कई घायल

राजधानी दिल्ली में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। पश्चिमी दिल्ली में एक मकान के गिरने से चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल बताये जा रहे हैं। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Building Collapse In Delhi: दिल्ली में भरभराकर गिरी मकान की छत, मलबे में दबकर 4 लोगों की मौत, कई घायल

नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के बेहद भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में शामिल विष्णु गार्डन इलाके में मकान की छत गिरने से मलबे में दबने सेचार लोगों की मौत हो गई है। इस दर्दनाक हादसे में कम से कम 6 लोग घायल भी हुए हैं। घायलों की तादाद बढने की आशंका जतायी जा रही है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीमें राहत और बचाव कार्यों में जुटी हुई है।

जानकारी के मुताबिक दिल्ली के ख्याला गांव के विष्णु गार्डन इलाके में शनिवार सुबह एक मकान अचनाक भऱभराकर धराशायी हो गयी। मकान गिरने के कारण पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मकान के छत और मलबे के नीचे दबने के कारण तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि एक व्यक्ति ने बाद में दम तोड़ा। इस हादसे में फिलहाल 6 लोगों के घायल होने की बात सामने आ रही है। लेकिन स्थानीय लोगों की कहना है कि घायलों की तादाद बढ़ सकती है।

हादसे की सूचना के बाद दमकल की 4 गाड़ियां और फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों समेत पुलिस और फायर ब्रिगेड द्वारा राहत और बचाव का काम तेज कर दिया गयी है। दमकल विभाग की एक टीम घटनास्थल पर मौजूद है। राहत व बचाव कार्य जारी है। मलबे के अंदर फंसे लोगों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है।

इस हादसे में घायल लोगों को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छह घायलों में से एक को गुरु गोविंद सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि अन्य को डीडीयू में भर्ती कर दिया गया है।

Exit mobile version