UP Election: यूपी चुनाव के लिये भाजपा उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी, वाराणसी का टिकट भी फाइनल

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बुधवार को अपने प्रत्याशियों की एक और सूची जारी कर दी है। जानिये किसको कहां से मिला टिकट

भाजपा प्रत्याशियों की एक और सूची जारी (फाइल फोटो)
भाजपा प्रत्याशियों की एक और सूची जारी (फाइल फोटो)


लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बुधवार को अपने प्रत्याशियों की एक और सूची जारी कर दी है। इस सूची में यूपी विधानसभा की तीन सीटों से उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। 

बुधवार को जारी की गई भाजपा तीन प्रत्याशियों की सूची में वाराणसी सीट से भी उम्मीदवार का ऐलान कर दिया गया है। इस सूची में दो जिलों वाराणसी और सोनभद्र के प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं। पार्टी की ओर से जारी लिस्ट के अनुसार वाराणसी की सेवापुरी विधानसभा सीट से नीलरतन सिंह पटेल, राबर्स्टगंज से भूपेश चौबे और सोनभद्र की दुद्धी सुरक्षित सीट से रामदुलार गौड़ को उम्मीदवार घोषित किया गया है।

इस तरह भाजपा और सहयोगी दलों के कुल 400 प्रत्याशी अब तक घोषित हो चुके हैं।










संबंधित समाचार