Delhi Unlock: दिल्ली में सशर्त बार-रेस्टोरेंट्स खोलने की इजाजत, इन गतिविधियों को भी छूट, देखें नई गाइडलाइंस
दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कम होते मामलों के साथ सरकार ने कई गितिविधियों में ढील देनी शुरू कर दी है। इसकी क्रम में अब सोमवार से दिल्ली में कुछ अन्य गतिविधियों को भी इजाजत दे दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यजू की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: देश की राजदानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कम होते मामलों के साथ सरकार ने बंद की गई गतिविधियों को ढील देना शुरू कर दिया था लेकिन इसके बावजूद अब भी कई गतिविधिया बंद हैं। कोरोना की साप्ताहिक समीक्षा के बाद सरकार से हर बार कुछ ढ़ील मिलने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में राजदी दिल्ली में अब कल यानि सोमवार से सशर्त बार व रेस्टोरेंट्स खोलने की इजाजत भी मिल गई है। लेकिन इस सभी छूट के साथ कोरोना प्रोटोकाल का पालन जरूरी है।
अनलॉक-4 के तहत दिल्ली सरकार के नये फैसले के मुताबिक, राजधानी में 50 फीसदी कैपेसिटी के साथ बार खोले जा सकेंगे। हालांकि, बार को खोलने का समय भी तय किया गया है। अब बार दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक ही खुल सकेंगे।
यह भी पढ़ें |
Corona Alert: दिल्ली में 30 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू, कोरोना के कारण रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेंगी पाबंदियां
इसके अलावा अनलॉक-4 के तहत दिल्ली में अब सोमवार से रेस्टोरेंट भी सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक खुल सकेंगे। जबकि,अभी तक सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक ही इन्हें खोलने की अनुमति थी। हालांकि, रेस्टोरेंट में अभी भी 50% ग्राहक ही बैठ सकेंगे।
यह भी पढ़ें |
Covid-19 in Delhi: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 34 मरीजों की मौत, जानिये कितने मामले आये सामने
इसके अलावा पब्लिक पार्क और गार्डन को भी खोलने की अनुमति मिल गई है। 21 जून से राजधानी में पब्लिक, पार्क, गार्डन, गोल्फ क्लब और आउटडोर योगा एक्टिविटी की इजाजत मिल गई है।