Automobile: इस कार निर्माता कंपनी के बिक्री में 11 फीसदी इजाफा, जानिये इस वित्त वर्ष में कितने वाहन बेचे

डीएन ब्यूरो

प्रमुख वाहन विनिर्माता कंपनी हुंदै मोटर इंडिया की मार्च में थोक बिक्री एक साल पहले की तुलना में 11 प्रतिशत बढ़कर 61,500 इकाई हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

हुंदै मोटर इंडिया की बिक्री में जबरदस्त इजाफा
हुंदै मोटर इंडिया की बिक्री में जबरदस्त इजाफा


नयी दिल्ली: प्रमुख वाहन विनिर्माता कंपनी हुंदै मोटर इंडिया की मार्च में थोक बिक्री एक साल पहले की तुलना में 11 प्रतिशत बढ़कर 61,500 इकाई हो गई।

कंपनी ने शनिवार को मार्च, 2023 के थोक बिक्री आंकड़े जारी करते हुए कहा कि एक साल पहले की समान अवधि में उसने 55,287 वाहनों की बिक्री की थी। बीते महीने हुंदै ने घरेलू बाजार में 50,600 वाहनों की बिक्री की जो मार्च, 2022 के 44,600 वाहनों की तुलना में 13 प्रतिशत अधिक है। मार्च में इसने 10,900 इकाइयों का निर्यात किया जो पिछले साल समान समय में 10,678 इकाई था।

इसके साथ ही कंपनी ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष में उसकी कुल बिक्री 7,20,565 इकाई रही, जो 2021-22 के 6,10,760 इकाई से 18 प्रतिशत ज्यादा है। कंपनी के मुताबिक, भारत में संचालन शुरू करने के बाद उसका एक वित्त वर्ष में यह सर्वाधिक बिक्री आंकड़ा है।

हुंदै मोटर इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) तरुण गर्ग ने बयान में कहा, “हुंदै मोटर इंडिया के लिए वित्त वर्ष 2022-23 अभूतपूर्व रहा।” उन्होंने उम्मीद जताई कि वैश्विक चुनौतियों के बावजूद भारतीय वाहन उद्योग की गति जारी रहेगी।










संबंधित समाचार