पिज्जा लाने में देरी डिलिवरी ब्वॉय को पड़ा भारी, ग्राहक ने कर दी पिटाई , हवा में चलाईं गोलियां

महाराष्ट्र के पुणे में पिज्जा लाने में हुई देरी से नाराज 27 वर्षीय एक व्यक्ति ने पिज्जा विक्रेता दुकान के प्रतिनिधि (डिलिवरी ब्वॉय) को कथित रूप से पीटा और हवा में गोलियां चलाईं, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 25 October 2023, 5:35 PM IST
google-preferred

पुणे: महाराष्ट्र के पुणे में पिज्जा लाने में हुई देरी से नाराज 27 वर्षीय एक व्यक्ति ने पिज्जा विक्रेता दुकान के प्रतिनिधि (डिलिवरी ब्वॉय) को कथित रूप से पीटा और हवा में गोलियां चलाईं, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

आरोपी चेतन पडवाल ने सोमवार रात को शहर के वाघोली इलाके में स्थित पिज्जा बनाने एवं बेचने वाली एक लोकप्रिय दुकान से पिज्जा ऑर्डर किया था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार लोनीकंद पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘प्रतिनिधि ऋषिकेश अन्नपूर्वे जब पडवाल के घर पहुंचा, तो उसने पिज्जा लाने में देरी होने पर उसे (अन्नपूर्वे को) कथित रूप से अपशब्द कहे और मारपीट की। अन्नपूर्वे के दो सहकर्मी जब यह जानने आए कि पडवाल ने उनके साथी को क्यों पीटा, तो उसने उनमें से एक का गिरेबान पकड़ लिया और उसे भी पीटा।’’

अधिकारी ने बताया कि पडवाल गुस्से में अपने मकान के पास खड़ी अपने वाहन की ओर भागा, उसने पिस्तौल निकाली और हवा में गोलियां चला दीं।

उन्होंने बताया कि पिज्जा विक्रेता के कर्मचारियों की शिकायत पर पुलिस ने पडवाल को भारतीय दंड संहिता की धाराओं 308 (गैर इरादतन हत्या का प्रयास), 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) और 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान) के तहत गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि पडवाल के पास पिस्तौल का लाइसेंस है।

Published : 
  • 25 October 2023, 5:35 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement