दिल्ली में भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक, आम चुनाव को लेकर बनी रणनीति
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के साथ भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक में 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर गहन मंथन किया गया और व्यापक रणनीति बनाई गयी। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..
नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की अगुआई में मंगलवार को भाजपा मुख्यालय में 15 राज्यों के मुख्यमंत्रियों और शिरकत की। बैठक में खासतौर पर अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव और इसी साल के अंत तक पार्टी शासित मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में होने जा रहे विधानसभा चुनावों पर विस्तार से चर्चा हुई।
सूत्रों के मुताबिक दिनभर चली इस बैठक में आलाकमान पार्टी शासित राज्यों के हालात का जायजा लेने के साथ ही मुख्यमंत्रियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए। बता दें कि बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्य के दो उप मुख्यमंत्रियों केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा ने भी भाग लिया। इस बैठक में पीएम और पार्टी अध्यक्ष ने यूपी पर खासतौर पर जोर दिया।
यह भी पढ़ें |
नीति आयोग की बैठक जारी, पीएम के सामने उठेगा केजरीवाल की धरना पॉलिटिक्स का मुद्दा
बता दें कि उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीटें है। जो दिल्ली की गद्दी पर बैठने के लिए हमेशा से ही अहम मानी गई हैं। बैठक में मुख्यमंत्री योगी से पार्टी आलाकमान ने यूपी में भविष्य की रणनीति को लेकर को लेकर गहन वार्ता की।
यह भी पढ़ें |
पीएम मोदी से मिले योगी, पांच बड़े मुद्दों पर हुई चर्चा, डेढ़ घंटे पीएम निवास में रहे योगी
माना जा रहा हैं कि भाजपा उत्तर प्रदेश में पिछली बार हुए लोकसभा चुनाव में एनडीए की अगुवाई में भाजपा ने 73 सीटें जीती थी जो पार्टी इस बार भी भुनाना चाहती है। इसे लेकर रणनीति तैयार हो चुकी हैं।