ICC Women’s T20I Rankings : शीर्ष टी20 गेंदबाज बनने से एक कदम दूर दीप्ति शर्मा

भारतीय हरफनमौला दीप्ति शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका में आयोजित त्रिकोणीय शृंखला में शानदार प्रदर्शन की बदौलत आईसीसी की महिला टी20 रैंकिंग में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 January 2023, 3:59 PM IST
google-preferred

दुबई: भारतीय हरफनमौला दीप्ति शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका में आयोजित त्रिकोणीय शृंखला में शानदार प्रदर्शन की बदौलत आईसीसी की महिला टी20 रैंकिंग में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ओर से मंगलवार को जारी रैंकिंग के अनुसार दीप्ति 737 रेटिंग पॉइंट के साथ टी20 गेंदबाजों की सूची में तीसरे से दूसरे स्थान पर आ गयी हैं।

इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन (763) अब भी शीर्ष पर बरकरार हैं, हालांकि वह दीप्ति से सिर्फ 26 रेटिंग पॉइंट आगे हैं। (वार्ता)
 

No related posts found.