

कन्नड़ अभिनेत्री रेखा सिंधु की कार एक्सीडेंट में मौत हो गई। चेन्नई-बेंगलुरू हाईवे पर सड़क हादसा होने से मौके पर ही रेखा सिंधु ने दम तोड़ दिया।
चेन्नईः कन्नड़ टेलीविज़न ऐक्ट्रेस रेखा सिंधु की कार एक्सीडेंट में मौत हो गई। सड़क दुर्घटना वेल्लोर स्थित नंद्रामल्ली के पास हुई। चेन्नई की रहने वाली ऐक्ट्रेस रेखा सिंधु कार से बेंगलुरु जा रही थीं। उनके साथ तीन और लोग भी थे।
परानामपट्टू के आसपास चेन्नई-बेंगलुरु हाईवे पर यह दुर्घटना घटी। मौके पर ही रेखा और उनके साथियों की मौत हो गई। रेखा के अलावा मरने वालों में अभिषेक कुमारन (22), जयांकंद्रन (23) और रक्षन (20) भी शामिल हैं।
No related posts found.