महराजगंज: व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में घरेलू सिलेंडरों का उपयोग और रिफिलिंग का काला कारोबार चरम पर

डीएन संवाददाता

जनपद में छोटे से लेकर बडे व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर प्रशासन के नाकों तले घरेलू गैस सिलेंडरों की कालाबाजारी कभी किसी बडी दुर्घटना का कारण सकता है। पढें डाइनामाइट न्यूज की विस्तृत रिपोर्ट

प्रतीकात्मक चित्र
प्रतीकात्मक चित्र


महराजगंज: जनपद में व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में गैस सिलेंडरों की काला बाजारी लगातार बढ़ती जा रही है। प्रशासन के नाक के नीचे धडल्ले से गैस की ब्लैक मार्केटिंग हो रही है। गैस की कालाबाजारी कभी भी किसी बडे हादसे को अंजाम दे सकती है। इसके साथ ही रिफिलिंग का काला कारोबार भी खुलेआम संचालित हो रहा है।

ऐसा कत्तई नहीं है कि प्रशासनिक अधिकारियों को इसकी जानकारी नहीं है, क्योंकि इन्हीं प्रमुख बाजारों से लगभग प्रतिदिन जिम्मेदारों की आवाजाही होती है।

कुछ स्थानीय लोगों ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि विभाग द्वारा कभी कबार कोरमपूर्ति के लिए एकाध दिन अभियान चलाकर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर ली जाती है। अब तो यह दुकानदारों को भी पता चल गया है कि साहब आने पर बंद रखना और फिर स्थिति यथावत हो जाती है।

लागातार बढ़ रहा व्यवसायिक गैस सिलेंडरों और रिफिलिंग का काला कारोबार कभी भी किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है। 

जानकारों ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि सख्ती होने पर यह काला कारोबार करीब एक सप्ताह तक बंद रखा जाता है। फिर वही पुराना सिलसिला शुरू हो जाता है। ऐसी दशा में आखिर विभाग के जिम्मेदार प्रतिमाह अभियान चलाने से क्यों पल्ला झाडते रहते हैं, यह तो समझ से परे है।

बहरहाल जो भी जनपद के अधिकतर व्यावसायिक प्रतिष्ठान पर घरेलू गैस का उपयोग पूरी तरह प्रतिबंधित होने के बाद भी लगातार जारी है। जबकि कामर्शियल गैस सिलेंडर घरेलू सिलेंडर की अपेक्षा कम खपत करता है और सुरक्षा की दृष्टि से भी यह काफी महत्वपूर्ण है।

ऐसा गैस एजेंसी संचालकों का मानना भी है, बावजूद इसके कामर्शियल गैस के प्रति आज भी कम रूचि दिखाई देती है। 










संबंधित समाचार