सिद्धार्थनगर: थाना शोहरतगढ़ बढ़नी लाला गांव में आज सुबह संदिग्ध हालत में एक महिला की लाश पेड़ से लटकी हुई मिली है। महिला की लाश देखने के बाद गांव के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।
जानकारी के मुताबिक 38 साल की मृतिका की पहचान रुकसाना खातून के नाम से हुई है। महिला की लाश गांव के बाहर बगीचे में पेड़ से लटकती मिली है। गांव वालों ने जब देखा तो भारी भीड़ इकट्ठा हो गई, और ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे लिया। लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शोहरतगढ़ थानाध्यक्ष अवधेश राज सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाई की जाएगी।