Crime in UP: दो दिन से लापता बच्ची का शव पड़ोसी के घर में रखे बैग में मिला, सनसनी

उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्ध नगर के थाना सूरजपुर क्षेत्र के देवला गांव में रहने वाली दो साल की मासूम बच्ची का शव पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति के घर में एक बैग में मिला है। बच्ची दो दिन से लापता थी । पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

Updated : 10 April 2023, 10:26 AM IST
google-preferred

नोएडा: उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्ध नगर के थाना सूरजपुर क्षेत्र के देवला गांव में रहने वाली दो साल की मासूम बच्ची का शव पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति के घर में एक बैग में मिला है। बच्ची दो दिन से लापता थी । पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जिस व्यक्ति के घर में शव मिला वह फरार है। पुलिस को शक है कि उसी ने बच्ची की गला दबाकर हत्या करने के बाद उसके शव को बैग में रख दिया था।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सात अप्रैल से लापता बच्ची की पहचान मानसी के तौर पर की गयी है । उन्होंने बताया कि पड़ोसी राघवेंद्र के घर से उसका शव बरामद किया गया है।

उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का पता चलेगा। मीडिया प्रभारी ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे, सर्विलांस विधि के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

Published : 
  • 10 April 2023, 10:26 AM IST

Related News

No related posts found.