Uttar Pradesh: लखनऊ में IPS अधिकारी के फार्महाउस में फंदे से लटकता मिला मैनेजर का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

यूपी की राजधानी लखनऊ में एक IPS अफसर के फार्महाउस में उनके मैनेजर का शव फंदे से लटकता मिला। मामले में हत्या की आशंका जतायी जा रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 30 November 2022, 12:40 PM IST
google-preferred

लखनऊ:  यूपी की राजधानी लखनऊ में भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के अधिकारी बीके मौर्य के फार्महाउस में आम के पेड़ से एक युवक का शव फंदे से लटकता हुआ बरामद किया गया। मृतक युवक की पहचान विजय कुमार मौर्य के रूप में हुई है, जो फार्म हाउस का मैनेजर था। 

इस मामले में मृतक के घरवालों ने हत्या का आरोप लगाते हुए घटना की जांच की मांग की है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य भी जुटाए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अटारी व सुरतीखेड़ा गांव के बीच आईपीएस अधिकारी के फार्म हाउस में मंगलवार को ग्रामीणों ने विजय का शव एक पेड़ से लटकता देखा। इसकी सूचना पुलिस औऱ उसके घरवालों को दी गई। सूचना मिलते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया। 

मामले की सूचना मिलने पर माल पुलिस के साथ ही एसीपी मलिहाबाद अनिंद्य विक्रम सिंह भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने फोरेंसिक टीम को भी बुला लिया। इधर, आईपीएस बीके मौर्य भी फार्म हाउस पहुंचे और मृतक के घरवालों को निष्पक्ष जांच व कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

शुरुआती पड़ताल के आधार पर पुलिस का कहना है कि मैनेजर की खुदकुशी के पीछे लव अफेयर का मामला सामने आ रहा है। पुलिस को आशंका है कि प्यार में धोखा खाने के बाद विजय ने फंदे से लटककर जान दे दी। 

Published : 
  • 30 November 2022, 12:40 PM IST

Related News

No related posts found.