पूर्व वन रक्षक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद

झारखंड के कोडरमा जिले में मरकच्चो थाना क्षेत्र अंतर्गत कोडरमा गिरिडीह मुख्य मार्ग स्थित जंगल से महज 100 मीटर की दूरी पर पुलिस ने एक शव बरामद किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 10 March 2023, 5:11 PM IST
google-preferred

कोडरमा: झारखंड के कोडरमा जिले में मरकच्चो थाना क्षेत्र अंतर्गत कोडरमा गिरिडीह मुख्य मार्ग स्थित जंगल से महज 100 मीटर की दूरी पर पुलिस ने एक शव बरामद किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान मरकच्चो थाना क्षेत्र के ग्राम बरियारडीह के सेवानिवृत्त वन रक्षक नकुलदेव नारायण सिंह (60) के रूप में की गई है।

मृतक के परिजनों ने बताया की होली के दिन बुधवार सुबह आठ बजे नकुलदेव अपने घर से बरियारडीह चौक जाने को कहकर निकले थे और जब देर शाम तक वह घर नहीं पहुंचे तो परिजन ने उनकी काफी खोजबीन की।

बाद में ग्रामीणों द्वारा पता चला कि एक व्यक्ति का शव जंगल के पास पड़ा है।

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया।

थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया की मामले की जांच जारी है।

No related posts found.