डी बीयर्स ने हीरा बिक्री के लिए बोत्सवाना से किया नया करार

डीएन ब्यूरो

हीरा खनन की दिग्गज कंपनी डी बीयर्स ने अफ्रीकी देश बोत्सवाना के साथ 10 साल का बिक्री समझौता और 25 साल का नया पट्टा समझौता किया है।

डी बीयर्स (फाइल)
डी बीयर्स (फाइल)


मुंबई: हीरा खनन की दिग्गज कंपनी डी बीयर्स ने अफ्रीकी देश बोत्सवाना के साथ 10 साल का बिक्री समझौता और 25 साल का नया पट्टा समझौता किया है।

डी बीयर्स के कार्यकारी उपाध्यक्ष पॉल रॉवली ने कहा कि बिक्री समझौते के तहत बोत्सवाना गणराज्य की हिस्सेदारी को बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया गया है। पहले यह हिस्सा 30 प्रतिशत था जिसे बाद में बढ़ाकर 40 प्रतिशत कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें | Top News of the Day: एक मिनट में देखें इस समय की और भारत बंद से जुड़ी बड़ी खबरें

रॉवली ने पीटीआई-भाषा से कहा, 'जून के अंत में हम बोत्सवाना सरकार के साथ सिद्धांत रूप में नए करार पर सहमत हो गए।

डेस्बवाना को मिले नए खनन लाइसेंस से अगले 30 वर्षों के लिए प्राकृतिक कच्चे माल की आपूर्ति सुनिश्चित हो गई है।'

यह भी पढ़ें | Ratan Tata: रतन टाटा के निधन से शोक में डूबा देश, राजकीय सम्मान के साथ होगी अंतिम विदाई

डी बीयर्स समूह और बोत्सवाना गणराज्य के बीच समान हिस्सेदारी वाली कंपनी डेस्बवाना खनन गतिविधियों में संलग्न है।










संबंधित समाचार