DDMA Meeting: दिल्ली में स्कूल-कॉलेज और कोचिंग संस्थानों को खोलने का फैसला, छात्र इस दिन जा सकेंगे स्कूल
कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण राजधानी दिल्ली में सभी स्कूल-कॉलेज और कोचिंग संस्थानों को बंद कर दिया गया था लेकिन अब कोविड-19 के कम होते मामलों के साथ राजधानी को अनलॉक करने की प्रक्रिया जारी है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

नई दिल्ली: देश में कोरोना के औसत आंकड़ों में उतार-चढ़ाव जारी है। लेकिन राजधानी दिल्ली में कोविड-19 के मामलों में पिछले कुछ दिनों से गिरावट दर्ज की जा रही है। कोरोना के कम होते मामलों के साथ ही डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) ने शुक्रवार को हुई बैठक में दिल्ली को अनलॉक करने की प्रक्रिया शुरू करने का फैसला लिया है।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जानकारी दी है कि दिल्ली में कक्षा 9 से 12 तक के लिए स्कूल 07 फरवरी से खोलने के निर्देश जारी किए जा चुके हैं। नर्सरी से 8वीं कक्षा तक के स्कूल सोमवार 14 फरवरी से खोल दिए जाएंगे। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी टीचर वैक्सीनेटेड हों।
यह भी पढ़ें |
UP Schools: यूपी में अब 15 फरवरी तक बंद रहेंगे स्कूल और शिक्षण संस्थान, जानिये क्यों लिया गया फैसला
इसके साथ ही दिल्ली में जिम, स्पा और स्विमिंग पूल खोलने के भी निर्देश दिए गए हैं। नाइट कर्फ्यू का समय 10 से बढ़ाकर 11 बजे कर दिया गया है। रेस्टॉरेंट अब रात 11 बजे तक खुले रहेंगे।
इससे पहले आज उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में शुक्रवार को डीडीएमए की वर्चुअल बैठक हुई। बैठक मे दिल्ली में स्कूल, कॉलेज, कोचिंग इंस्टीट्यूट और जिम को खोलने का फैसला लिया गया। बैठक में सीएम अरविंद केजरीवाल और कई अन्य एक्सपर्ट भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें |
शिक्षा का गिरता स्तर और बढ़ती फीस: नीति-निर्माताओं में इच्छा शक्ति का अभाव या असंवेदनशील दृष्टिकोण?
इससे पहले दिल्ली के कई व्यापारी संगठन कर्फ़्यू समेत अन्य पाबंदियां हटाने की मांग कर चुके हैं। राजधानी के पेरेंट्स एसोसिएशन भी स्कूल खोलने की मांग कर चुके थे।