जस्टिस गोविंद माथुर होंगे इलाहाबाद हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश

डीएन ब्यूरो

इलाहाबाद हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीबी भोंसले के अवकाश प्राप्त करने के बाद उनकी जगह पर गोविंद माथुर कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश होंगे। पूरे विवरण के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की यह एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..

जस्टिस गोविंद माथुर
जस्टिस गोविंद माथुर


लखनऊ: इलाहाबाद हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीबी भोंसले के रिटायरमेंट के बाद उनकी जगह पर गोविंद माथुर उच्च न्यायलय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश होंगे। गोविंद माथुर सीनियर मोस्ट जज है और पिछले साल 21 नवंबर 2017 को उन्होंने इलाहाबाद हाई कोर्ट में बतौर जज पद ग्रहण किया था। इससे पहले वह लंबे समय तक राजस्थान हाई कोर्ट में प्रैक्टिस कर चुके हैं।

 

यह भी पढ़ें | इलाहाबाद हाईकोर्ट ने काशी विश्वनाथ मंदिर कारिडोर योजना के खिलाफ याचिका की खारिज

 

14 अप्रैल 1959 को जन्मे जस्टिस गोविंद माथुर 13 अप्रैल 2021 को रिटायर होंगे। वह बुधवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट के नये कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश का पदभार ग्रहण करेंगे। 

 

यह भी पढ़ें | Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बने न्यायमूर्ति संजय यादव, ली पद और गोपनीयता की शपथ

जस्टिस डीबी भोंसले

इलाहाबाद हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप मे जस्टिस डीबी भोसले ने 30 जुलाई 2016 को मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ ली थी। लगभग 27 माह के अपने कार्यकाल में उन्होंने 85 न्यायाधीशों को शपथ दिलवाई, जो एक रिकार्ड है।










संबंधित समाचार