Kanpur Encounter: शहीद सीओ देवेन्द्र मिश्रा की बेटी ने कहा- सीबीआई से करायी जायी जांच

कानपुर पुलिस हत्याकांड में शहीद हुए सर्किल ऑफिसर देवेन्द्र मिश्रा की बहादुर बेटी ने कहा कि वह अपने पिता की शहादत को व्यर्थ नहीं जाने देगी। इस पूरे मामले की जांच सीबीआई से करायी जाये। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 July 2020, 2:07 PM IST
google-preferred

लखनऊ: कानपुर के विकरु गांव में पुलिस पर फायरिंग में शहीद हुए सीओ देवेन्द्र मिश्रा की बेटी का इस जघन्य अपराध पर बेहद बहादुरी भरा बयान सामने आया है। उनकी बेटी वैष्णवी ने इस मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है। इसके अलावा उनकी बेटी ने कहा कि वह अपने पिता की शहादत के किसी भी कीमत पर व्यर्थ नहीं जाने देगी और वह भी एक दिन पुलिस अफसर बनकर राष्ट्र की सेवा करेगी।

पिता की शहादत पर गर्व करते हुए उसने कहा कि मैं मेडिकल परीक्षाओं की तैयारियां कर रही थी लेकिन पिता की शहादत के बाद मैने अपना इरादा बदल लिया है। अब मैं भी एक पुलिस अफसर बनकर अपने पिता की राष्ट्र की सेवा करूंगी और उनकी शहादत को व्यर्थ नहीं जाने दूंगी।

वैष्णवी ने कहा कि इस मामले की सीबीआई जांच कराई जाने चाहिये, जिससे इस घटना में दोषियों को भी सजा दिलाई जा सके।  

कानपुर के विकरू गांव में गुरूवार रात को हुई फायरिंग में सीओ देवेन्द्र मिश्रा समेत यूपी के 8 पुलिस कर्मी शहीद हो गये थे जबकि दो घायल पुलिस कर्मियों ने बाद में अस्पताल में दम तोड़ा। 

इस जघन्य हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त विकास यादव अभी भी फरार है। यूपी पुलिस द्वारा उसकी सूचना देने के लिये 2.50 लाख रूपये का इनाम रखा गया है।  
 

Published : 

No related posts found.