डार्क चॉकलेट से पायें खूबसूरत और चमकदार त्वचा

DN Correspondent

चॉकलेट खाना न केवल आपके शरीर के लिए अच्छा होता है बल्कि इससे त्वचा की खूसबसूरती और रंगत भी निखरती है, साथ ही त्वचा मुलायम हो जाती है। पढिये चाकलेट के लाभ...

स्रोत इंटरनेट
स्रोत इंटरनेट


नई दिल्ली: डार्क चॉकलेट त्वचा में निखार लाने के साथ ही उसे मुलायम बनाता है और त्वचा में नमी को बरकरार रखता है। डार्क चॉकलेट हमारे फेस के लिए बेहद ही फायदेमंद होती है। इसमें विटामिन, कैल्शियम, आयरन पाया जाता है। साथ ही इसे चेहरे पर मास्क की तरह लगाने से चेहरे की स्किन पर नैचुरल ग्लो आने लगता है। इसके अलावा यह हमारे चेहरे को नमी प्रदान करता है।

डार्क चॉकलेट में भी वो गुण पाए जाते है जो आपको सूरज की यूवी किरणों से बचाता है। इसके लिए आपको डॉर्क चॉकलेट को पिघलाकर अपने चेहरे पर लगाये और कुछ देर बाद धो ले। ऐसा करने से फेस पर हुआ सनबर्न और रेडनेस भी ठीक होता है।

डार्क चॉकलेट में एंटी-ऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में पाई जाती हैं। जो बढ़ती उम्र के लक्षणों को दूर कर त्वचा को जवां और खूबसूरत बनाता है। त्वचा में कसाव लाता है।

चॉकलेट में पाया जाने वाला फ्लैवेनोल रक्त चाप को नियंत्रित करता है, कोलेस्ट्रॉल कम करता है