Chhattisgarh: दंतेवाड़ा में जवानों को नुकसान पहुंचाने की मंशा से प्लांट किए गए दो बम किए गए डिफ्यूज, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में आज सुबह नक्सल मोर्चे पर तैनात सुरक्षा बलों ने 20 किलोग्राम वजन के दो पाइप बम बरामद किए। जवानों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से नक्सलियों ने इसे प्लांट किया था। बम को बीडीएस की टीम ने डिफ्यूज कर दिया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

बीस किलो वजन के दो बम बरामद
बीस किलो वजन के दो बम बरामद


दंतेवाड़ा:छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में आज सुबह नक्सल मोर्चे पर तैनात सुरक्षा बलों ने 20 किलोग्राम वजन के दो पाइप बम बरामद किए। जवानों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से नक्सलियों ने इसे प्लांट किया था।

यह भी पढ़ें: पुंछ में बड़ा हादसा, खाई में गिरी सवारियों से भरी बस, 10 लोगों की मौत व 27 घायल

बम को बीडीएस की टीम ने डिफ्यूज कर दिया है।पुलिस के अधिकारियों सूत्रों के अनुसार जिले के कमारगुड़ा गांव के करीब सुरक्षा बलों की टीम ने 20 किलोग्राम वजन के दो पाइप बम बरामद किए।

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी ने पीएम पर साधा निशाना, कहा- मोदी ने देश का बहुत बड़ा हिस्सा चीन को सौंप दिया

सीआरपीएफ, डीआरजी की टीम सुबह एरिया डोमिनेशन पर निकली थी। जवान जब कमारगुड़ा शिविर से जगरगुंडा की ओर जा रहे थे, तब उन्हें सड़क के किनारे बम होने की जानकारी मिली। जवानों ने बम की सूचना बीडीएस टीम को दी।(वार्ता)










संबंधित समाचार