भारत के दलवीर भंडारी ICJ में दूसरी बार जज चुने गए
भारत के दलवीर भंडारी को इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में दूसरी बार जज चुना गया है। भंडारी के जज चुने जाने पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर खुशी जाहिर की।
नई दिल्ली: भारत के दलवीर भंडारी को नीदरलैंड के हेग स्थित इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में एक बार फिर से जज चुना गया है। भंडारी का मुकाबला ब्रिटेन के क्रिस्टोफर ग्रीनवुड से था लेकिन चुनाव से पहले ब्रिटेन ने अपनी दावेदारी वापस ले ली जिससे भंडारी की जीत का रास्ता साफ हो गया और वो फाइनली जज चुने गये। बता दें कि भंडारी दूसरी बार आईसीजे के जज चुने गए हैं।
यह भी पढ़ें |
तीन देशों का दौरा कर स्वदेश लौटे पीएम नरेंद्र मोदी
भंडारी के जज चुने जाने पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर खुशी जाहिर की। सुषमा ने ट्विट करते हुए लिखा है कि 'वंदे मातरम- इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में भारत की जीत हुई। जय हिंद'।
बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय कोर्ट में 15 जज चुने जाने थे जिनमें से 14 जजों का चुनाव हो चुका था। 15वें जज के लिए ब्रिटेन से ग्रीनवुड और भारत से जस्टिस भंडारी के बीच मुकाबला होना था। लेकिन अंतिम क्षण में भंडारी ने बाजी मार ही ली।
यह भी पढ़ें |
नीदरलैंड से भारत के लिए साइकिल लेकर आये पीएम नरेंद्र मोदी ..