धोखाधड़ी की शिकायत पर साइबर सेल की टीम गंभीर, पीड़ित के खाते में 20 दिन बाद वापस आई रकम, जानें पूरा मामला

महराजगंज कोतवाली के एक निवासी के एक्सिस बैंक से धोखाधड़ी कर साइबर अपराधियों ने रकम उड़ा ली थी। शिकायत मिलने पर साइबर सेल की टीम ने एक्शन लिया। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 17 May 2024, 6:18 PM IST
google-preferred

महराजगंज: कोतवाली थाना क्षेत्र के निवासी विजय गुप्ता पुत्र छोटेलाल गुप्ता का एक्सिस बैंक में खाता है।

27 अप्रैल को खाता संख्या 917010055520658 में धोखाधड़ी कर साइबर अपराधियों ने विजय गुप्ता के खाते से चालीस हजार रूपए हड़प लिए थे।

विजय गुप्ता ने इसकी लिखित शिकायत साइबर क्राइम को दी।

इसके खुलासे के लिए 10 लोगों की टीम गठित की गई।

टीम ने एक्शन लेकर विभिन्न बिंदुओं की जांच की।

बीस दिन बाद विजय गुप्ता के खाते में चालीस हजार की रकम वापस आ गई है।  

Published : 
  • 17 May 2024, 6:18 PM IST