Nuh Violence:: नूंह में कर्फ्यू, स्थिति अब भी तनावपूर्ण, हरियाणा में 20 FIR, आरएएफ की 20 कंपनियों की मांग, जानिये ताजा स्थिति

हरियाणा सरकार ने नूंह जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में मदद के लिए केंद्र से एक सप्ताह के लिए त्वरित कार्यबल (आरएएफ) की 20 कंपनी भेजने की मांग की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 1 August 2023, 10:51 AM IST
google-preferred

चंडीगढ़: हरियाणा के हिंसा प्रभावित नूंह जिले में अधिकारियों ने मंगलवार को कर्फ्यू लगा दिया। नूंह में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है, लेकिन मंगलवार को किसी ताजा हिंसा की जानकारी नहीं मिली। हिंसा की अलग-अलग घटनाओं को लेकर हरियाणा मेें अब तक 20 एफआईआर दर्ज की जा चुकी है।

हरियाणा सरकार ने नूंह जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में मदद के लिए केंद्र से एक सप्ताह के लिए त्वरित कार्यबल (आरएएफ) की 20 कंपनी भेजने की मांग की है।

हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) टी वी एस एन प्रसाद ने केंद्रीय गृह सचिव को लिखे एक पत्र में 31 जुलाई से एक सप्ताह के लिए आरएएफ की 20 कंपनी ‘‘तत्काल’’ मुहैया कराए जाने की मांग की है।

पुलिस ने बताया कि नूंह जिले में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के जुलूस को रोकने की कोशिश करने पर भड़की हिंसा गुरुग्राम में भी फैल गई और भीड़ ने शहर के सेक्टर-57 में 26 वर्षीय एक व्यक्ति की हत्या कर दी और एक मस्जिद में आग लगा दी।

पुलिस के अनुसार, भीड़ ने गोलियां चलाईं, जिसके कारण दो लोग घायल हो गए और इनमें से एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान बिहार निवासी साद के रूप में की गई है। उन्होंने कहा कि नूंह में भड़की हिंसा के कारण पैदा हुए ‘‘गंभीर सांप्रदायिक तनाव’’ के बीच यह राज्य में हुई तीसरी मौत है।

पुलिस ने बताया कि भीड़ आधी रात के बाद सेक्टर-57 स्थित अंजुमन मस्जिद पहुंची और कुछ लोगों ने मस्जिद में मौजूद लोगों पर गोलीबारी की और परिसर में आग लगा दी।

अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि इससे पहले नूंह जिले में भीड़ ने विहिप के जुलूस को रोकने की कोशिश की, पथराव किया और कारों में आग लगा दी। उन्होंने बताया कि हिंसा में होमगार्ड के दो जवानों की मौत हो गई और पुलिसकर्मियों समेत 15 लोग घायल हो गए।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बताया कि वह हरियाणा में केंद्रीय बलों की 15 अतिरिक्त कंपनी भेज रहा है। मुस्लिम बहुल नूंह में हिंसा की खबर फैलते ही, निकटवर्ती सोहना में भीड़ ने चार वाहनों और एक दुकान को आग लगा दी थी।

Published : 
  • 1 August 2023, 10:51 AM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement