CS परीक्षा टॉपर बना वैन ड्राइवर का बेटा

अहमदाबाद के एक वैन ड्राइवर के बेटे ने सीएस की परीक्षा में ऑल इंडिया फर्स्ट रैंक हासिल किया।

Updated : 6 July 2017, 3:27 PM IST
google-preferred

अहमदाबाद: इंस्टिट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रटरीज़ ऑफ इंडिया यानि आईसीएसआई  की फाउंडेशन परीक्षा में अहमदाबाद के एक ड्राइवर के बेटे ने टॉप किया है। इस लड़के का नाम मुस्तफा सिबात्रा है जो अहमदाबाद का रहने वाला है।

यह भी पढ़ें:कानपुर: ‘गेल’ संस्था ने उठाया गरीब बच्चों के सपनों को पूरा करने का जिम्मा..

यहां तक आने के लिए मुस्तफा ने कई तरह की कठिनाइयों का सामना किया और CS की परीक्षा में देशभर में पहला रैंक हासिल किया। मुस्तफा के अलावा देशभर के टॉप 25 स्टूडेंट्स में 17 स्टूडेंट्स गुजरात से हैं।एक इंटरव्यु के दौरान मुस्तफा ने बताया कि  ‘आज मैं जो कुछ भी हूं और जहां तक पहुंचा हूं इन सबके पीछे मेरी कड़ी मेहनत और माता-पिता का आशीर्वाद है।’ साथ ही उन्होंने बताया कि मैं हर दिन 2 बस बदलकर इंस्टीट्यूट पहुंचता हूं। इसमें मुझे करीब 2 घंटे का वक्त लगता है। इसके बाद फिर से मैं घर पहुंचकर पढ़ाई करता हूं।’

तो वहीं मुस्तफा की सफलता पर उनकी मां का कहना है कि  ‘मुस्तफा के पिता को डायबीटीज है वो एक स्कूल वैन के ड्राइवर हैं और इस छोटी सी इनकम में सबकुछ मैनेज करना मुश्किल था। लेकिन हमने इसे कभी मुस्तफा के राह की बाधा बनने नहीं दिया। आज मैं अपने बेटे पर बहुत गर्व महसूस कर रही हूं क्योंकि उसकी कड़ी मेहनत रंग लायी है। साथ ही ’ मुस्तफा के पिता मुफ्फदल सिबात्रा का कहना है कि ‘हम पर किसी का कोई कर्ज नहीं है। यह सब मेरे बेटे की कड़ी मेहनत का नतीजा है क्योंकि वह जानता है कि पढ़ाई करना कितना महत्वपूर्ण है।’

Published : 

No related posts found.