जोधपुर: राजस्थान के जोधपुर में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान ने खुद को गोली मारकर आज सुबह आत्महत्या कर ली।
पुलिस आयुक्त रविदत्त गौड़ के अनुसार सीआरपीएफ जवान नरेश सीआरपीएफ के प्रशिक्षण केन्द्र में अपने क्वार्टर में रविवार रात से पत्नी एवं बच्चों के साथ अपने को कैद कर लिया था।
इसके बाद सीआरपीएफ के आईजी एवं डीआईजी आदि अधिकारियों ने उसे फोन पर समझाने के पूरे प्रयास किए। जवान के पिता एवं पत्नी ने भी उसे समझाया। (वार्ता)

