यूपी के आगरा में बड़ी वारदात: गोल्ड लोन कंपनी से 17 Kg सोना और नकदी ले उड़े हथियारबंद बदमाश, स्टाफ को बनाया बंधक

डीएन ब्यूरो

ताजनगरी आगरा में बड़ी लूट का घटना सामने आयी है। यहां हथियारों से लैस बदमाश मणप्पुरम गोल्ड लोन के दफ्तर से 17 किलो सोना समेत लाखों की नकदी लूटकर फरार हो गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

लूट की वारदात सीसीटीवी में कैद
लूट की वारदात सीसीटीवी में कैद


आगराः ताजनगरी आगरा में शनिवार दोपहर लूट की एक बड़ी वारदात के बाद से ससनसी मची हुआ है। चार हथियारबंद बदमाश मणप्पुरम गोल्ड लोन के दफ्तर से दिनदहाड़े 17 किलो सोना समेत पांच लाख की नकदी ले उड़े। वारदात को अंजाम दने से पहले बदमाशों ने स्टाफ को बंधक बनाया। करोड़ों की लूट के बाद बदमाश फरार हो गये। बदमाशों के जाने के बाद कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी। लूट की सूचना पाते ही मौके पर पुलिस के आला अधिकारी फोर्स के साथ पहुंच गए। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

लूट की यह सनसनीखेज वारदात शहर के थाना कमलानगर क्षेत्र में दोपहर करीब एक बजे के आसपास हथियारों से लैस चार बदमाशों ने मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी की शाखा धावा बोला। ऑफिस में बदमाशों को देखकर यहां के स्टाफ में हड़कंप मच गया। शोर मचाने पर बदमाशों ने यहां मौजूद लोगों को गोली मारने की धमकी दी। इसके बाद बदमाशों ने स्टाफ को बंधक बना लिया और फिर जमकर लूटपाट की। 

जानकारी के मुताबिक बदमाशों ने करीब 20 मिनट तक लूटपाट की और इस दौरान 17 किलो सोना और पांच लाख से ज्यादा का कैश लूट लिया। वारदात के बाद बदमाश गोल्ड लोन कंपनी की शाखा का गेट बंद करके भाग गए। कर्मचारियों ने किसी तरह लोगों की मदद से बाहर का गेट खुलवाया और पुलिस को घटना की जानकारी दी। 

शहर में लूट की बड़ी खबर पाते ही एसएसपी मुनिराज, एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद समेत कई अधिकारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने यहां स्टाफ से घटना के बारे में जानकारी ली। इसके बाद बदमाशों की सुराग के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। पुलिस बदमाशों की धरपकड़ में जुटी हुई है। 










संबंधित समाचार