Crime News: एयरफोर्स में ‘तुम्हारी नौकरी पक्की’, भर्ती के नाम पर लोगों से ऐठता था पैसे, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

हरियाणा के भिवानी जिले में पुलिस ने एक ऐसे ठग को गिरफ्तार किया है जो लोगों को भारतीय वायुसेना में भर्ती करवाने के नाम पर उनसे ठगी करता था। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 July 2023, 12:37 PM IST
google-preferred

भिवानी: हरियाणा के भिवानी जिले में पुलिस ने एक ऐसे ठग को गिरफ्तार किया है जो लोगों को भारतीय वायुसेना में भर्ती करवाने के नाम पर उनसे ठगी करता था। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पुलिस ने बताया कि इसने पूरे भारत में कई लोगों को ठगी का शिकार बनाया। उन्होंने बताया कि वह लोगों को नकली नियुक्ति पत्र देता था और उन्हें आई कार्ड बनाकर देता था और उनसे मोटे पैसे ऐंठ कर फरार हो जाता था।

उन्होंने बताया कि उसकी पहचान मोनू शर्मा के तौर पर की गयी है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।