Crime News: आदिवासी लड़कियों के साथ अश्लील हरकत करने वाला अनुविभागीय दंडाधिकारी गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में एक सरकारी छात्रावास में नाबालिग आदिवासी लड़कियों के यौन उत्पीड़न के आरोप में एक अनुविभागीय दंडाधिकारी (एसडीएम) को गिरफ्तार किया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 11 July 2023, 5:49 PM IST
google-preferred

भोपाल: मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में एक सरकारी छात्रावास में नाबालिग आदिवासी लड़कियों के यौन उत्पीड़न के आरोप में एक अनुविभागीय दंडाधिकारी (एसडीएम) को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

दर्ज शिकायत के अनुसार, यह घटना रविवार को उस वक्त हुई जब एसडीएम सुनील कुमार झा आदिवासी लड़कियों के छात्रावास का निरीक्षण करने गए थे।

अधिकारियों ने बताया कि शिकायत के बाद एसडीएम को निलंबित भी कर दिया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने छात्रावास अधीक्षक की शिकायत के हवाले से बताया कि आरोपी ने निरीक्षण के दौरान कथित तौर पर नाबालिग छात्रों के साथ अश्लील हरकतें कीं।

जैन ने बताया कि शिकायत के आधार पर झा के खिलाफ मंगलवार को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं 354 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से हमला या आपराधिक बल प्रयोग), 354ए (यौन उत्पीड़न), अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम तथा यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) कानून के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

प्राथमिकी के मुताबिक, आरोपी ने छात्रावास में रहने वाली 11 से 13 साल की लड़कियों को कथित तौर पर गलत तरीके से स्पर्श किया और चूमा तथा उनके मासिक धर्म के बारे में सवाल पूछे।

इस बीच, झाबुआ के जिलाधिकारी की ओर से प्रस्तुत एक रिपोर्ट के आधार पर इंदौर संभागीय आयुक्त पवन कुमार शर्मा ने मध्य प्रदेश सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के तहत आधिकारिक कर्तव्यों के पालन में घोर लापरवाही का हवाला देते हुए उपजिलाधिकारी रैंक के अधिकारी झा को निलंबित कर दिया है।

इस बीच, अतिरिक्त लोक अभियोजक सूरज बैरागी ने कहा कि गिरफ्तारी के बाद झा को विशेष न्यायाधीश आर के शर्मा की अदालत में पेश किया गया, जिन्होंने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

अभियोजक ने कहा कि झा की जमानत याचिका पर बुधवार को सुनवाई होगी।

Published : 
  • 11 July 2023, 5:49 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement