Crime News: मंगलुरु में एक्सप्रेस ट्रेन से लाखों रुपये का गांजा जब्त, जानिये पूरा मामला

कर्नाटक के मंगलुरु जंक्शन रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने एक ट्रेन से 3.16 लाख रुपये मूल्य का 6.33 किलोग्राम सूखा गांजा जब्त किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 August 2023, 12:49 PM IST
google-preferred

मंगलुरु: कर्नाटक के मंगलुरु जंक्शन रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने एक ट्रेन से 3.16 लाख रुपये मूल्य का 6.33 किलोग्राम सूखा गांजा जब्त किया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार  विज्ञप्ति के मुताबिक, यह जब्ती बृहस्पतिवार को कारवार-यशवंतपुर एक्सप्रेस ट्रेन से उस वक्त की गई, जब आरपीएफ की टीम स्वतंत्रता दिवस से पहले पलक्कड़ रेल मंडल के अपराध जांच ब्यूरो और राज्य आबकारी विभाग के साथ मिलकर ट्रेनों का निरीक्षण कर रही थी।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि गांजा से भरा बैग एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल कोच में मिला। इसमें बताया गया कि कोच में बैग के स्वामित्व का दावा किसी ने नहीं किया, इसलिये आरपीएफ कर्मियों ने बैग जब्त कर लिया और उसके अंदर से प्रतिबंधित मादक पदार्थ मिला।

विज्ञप्ति के अनुसार, मादक पदार्थ को आबकारी विभाग को सौंप दिया गया तथा इस संबंध में स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत एक मामला दर्ज किया गया है।

No related posts found.