Crime News: पिता-पुत्र ने की आत्महत्या, लड़की ने भी की खुदकुशी की कोशिश, जानिये पूरा मामला

गुजरात के अरवल्ली जिले में 45 वर्षीय एक व्यक्ति और उसके बेटे ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली, साथ ही उस नाबालिग लड़की ने भी आत्महत्या करने की कोशिश की, जिसके साथ व्यक्ति का बेटा फरार हुआ था। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 27 August 2023, 1:35 PM IST
google-preferred

अहमदाबाद: गुजरात के अरवल्ली जिले में 45 वर्षीय एक व्यक्ति और उसके बेटे ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली, साथ ही उस नाबालिग लड़की ने भी आत्महत्या करने की कोशिश की, जिसके साथ व्यक्ति का बेटा फरार हुआ था। 

पुलिस ने बताया कि इस घटना में नाबालिक लड़की फंदे के लिए इस्तेमाल की जा रही रस्सी टूट जाने के कारण बच गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मालपुर पुलिस थाने के अधिकारी ने कहा कि सोमा और उसके बेटे विशाल को कथित रूप से आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में लड़की की मां और पिता सहित परिवार के छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया, ‘‘नाबालिग लड़की के साथ भागने के बाद विशाल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) के तहत अपहरण और यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लड़की के परिजन कथित तौर पर लड़के के परिवार को परेशान कर रहे थे। सोमा ने अपने घर पर उस समय आत्महत्या की जब उसके परिवार के सदस्य बाहर थे। सोमा की मौत की जानकारी मिलने पर उसके बेटे विशाल और नाबालिग लड़की ने भी आत्महत्या करने की कोशिश की।’’

Published : 
  • 27 August 2023, 1:35 PM IST

Related News

No related posts found.