Crime News: होस्टल के पीछे संदिग्ध परिस्थितियों में मिली एमबीबीएस छात्र की लाश, इलाके में हड़कंप

राजस्थान के सीकर जिले में एमबीबीएस के एक छात्र का शव उसके छात्रावास के पीछे से मंगलवार को मिला। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 June 2023, 11:54 AM IST
google-preferred

सीकर: राजस्थान के सीकर जिले में एमबीबीएस के एक छात्र का शव उसके छात्रावास के पीछे से मंगलवार को मिला।

पुलिस के एक अधिकारी ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि शव बांसवाड़ा जिले के रहने वाले हनीमेश खांट (20) का है और वह श्री कल्याण मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस प्रथम वर्ष का छात्र था। उसका शव छात्रावास के पीछे पाया गया।

अधिकारी ने बताया कि रैगिंग और हत्या समेत सभी पहलुओं से मामले की जांच की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक, शव को जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है और पुलिस छात्रावास में रह रहे कुछ छात्रों से पूछताछ कर रही है।