Crime News: बाइक सवार बदमाशों ने रेस्टोरेंट मालिक की गोली मारकर की हत्या

झारखंड के रामगढ़ जिले में अज्ञात लोगों ने 32 वर्षीय एक रेस्तरां मालिक की गोली मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट:

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 August 2023, 4:08 PM IST
google-preferred

रामगढ़: झारखंड के रामगढ़ जिले में अज्ञात लोगों ने 32 वर्षीय एक रेस्तरां मालिक की गोली मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पतरातू उपमण्डलीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) बीरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि यह घटना रविवार शाम को राज्य की राजधानी रांची से लगभग 45 किलोमीटर दूर बसाल पुलिस चौकी के अंतर्गत पतरातू इलाके में हुई। मृतक की पहचान पतरातू में रांची-रामगढ़ राज्य राजमार्ग पर स्थित एक रेस्तरां के मालिक रोशन साव के रूप में की गई।

चौधरी ने बताया कि तीन अज्ञात लोग मोटरसाइकल पर आये और उनमें से एक ने साव पर तीन गोलियां चलाईं और फिर तीनों भाग निकले।

चौधरी के अनुसार, साव को एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एसडीपीओ ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। हत्या का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है और आगे की जांच जारी है। उन्होंने बताया कि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

 

 

No related posts found.