Crime News: गुस्साये पिता ने 20 वर्षीय बेटी की हत्या कर डाली, शव को बाइक से बांधकर गांव में घसीटा, जानिये पूरा वारदात

पंजाब के अमृतसर में एक बाप ने एक दिन घर से बाहर रहने के बाद लौटी अपनी 20 वर्षीय बेटी की कथित तौर पर हत्या कर दी तथा उसके शव को मोटरसाइकिल से बांधकर गांवभर में घसीटा। आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

Updated : 11 August 2023, 5:10 PM IST
google-preferred

अमृतसर: पंजाब के अमृतसर में एक बाप ने एक दिन घर से बाहर रहने के बाद लौटी अपनी 20 वर्षीय बेटी की कथित तौर पर हत्या कर दी तथा उसके शव को मोटरसाइकिल से बांधकर गांवभर में घसीटा। आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पुलिस ने बताया कि आरोपी पिता ने अपनी बेटी के शव को बाद में रेलवे पटरी पर फेंक दिया। मोटरसाइकिल से शव को घसीटे जाने की घटना इलाके के सीसीटीवी में कैद हो गई।

पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) कुलदीप सिंह ने बताया कि घटना जंडियाला शहर के अंतर्गत आने वाले मुच्छल गांव की है। उन्होंने बताया कि आरोपी बाऊ एक निहंग सिख है और वह एक मजदूर के रूप में काम करता है।

सिंह ने बताया कि उसकी बेटी बुधवार को परिवार में किसी को बताए बिना घर से चली गई और बृहस्पतिवार को वापस लौटी। इस बात को लेकर बाऊ अपनी बेटी से नाराज था और जब वह घर लौटी तब उसने उसकी पिटाई की और बाद में धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी।

उपाधीक्षक ने बताया कि आरोपी पिता के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

Published : 
  • 11 August 2023, 5:10 PM IST

Related News

No related posts found.