Crime News: गोलीबारी कर व्यापारी से 30 लाख की रंगदारी मांगी, नाबालिग समेत तीन गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

राजस्थान में झुंझुनूं जिले के सिंघाना थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में बुधवार को मोटरसाइकिल सवार दो युवकों द्वारा गोलीबारी कर व्यापारी से 30 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने तवरित कार्रवाई कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामले में एक नाबालिग को हिरासत में भी लिया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


जयपुर: राजस्थान में झुंझुनूं जिले के सिंघाना थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में बुधवार को मोटरसाइकिल सवार दो युवकों द्वारा गोलीबारी कर व्यापारी से 30 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने तवरित कार्रवाई कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामले में एक नाबालिग को हिरासत में भी लिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पुलिस ने बताया कि खेतड़ी के रोजड़ा गांव निवासी दो आरोपियों रवि मेघवाल और हरकेश गुर्जर को गिरफ्तार कर एक बाल अपचारी को हिरासत में लिया है।

यह भी पढ़ें | राजस्थान: गोलीबारी मामले में गिरफ्तार चार आरोपी पांच दिन की पुलिस हिरासत में

झुंझुनू पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि बुधवार शाम करीब सवा पांच बजे सिंघाना स्थित जेवरात की एक दुकान पर पहुंचे दो युवकों ने गोलीबारी की और बाद में ज्वैलर को संदेश भेजकर 30 लाख रुपये की फिरौती मांगी।

उन्होंने बताया कि इस सूचना पर संपूर्ण जिले में नाकाबंदी करवाई गई।

यह भी पढ़ें | मानवता हुई शर्मसार: रेप की शिकार 12 साल की बच्ची ने दिया बेटे को जन्म, परिजन सदमे में

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आसपास के रास्तों की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली।

उन्होंने बताया कि नाकाबंदी कर रही पचेवर थाना पुलिस की टीम ने मोटरसाइकिल पर हरियाणा जा रहे तीनों आरोपियों को पकड़ लिया और उनके पास से तमंचा बरामद किया गया।










संबंधित समाचार