Crime News: गोलीबारी कर व्यापारी से 30 लाख की रंगदारी मांगी, नाबालिग समेत तीन गिरफ्तार

राजस्थान में झुंझुनूं जिले के सिंघाना थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में बुधवार को मोटरसाइकिल सवार दो युवकों द्वारा गोलीबारी कर व्यापारी से 30 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने तवरित कार्रवाई कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामले में एक नाबालिग को हिरासत में भी लिया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 10 August 2023, 4:40 PM IST
google-preferred

जयपुर: राजस्थान में झुंझुनूं जिले के सिंघाना थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में बुधवार को मोटरसाइकिल सवार दो युवकों द्वारा गोलीबारी कर व्यापारी से 30 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने तवरित कार्रवाई कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामले में एक नाबालिग को हिरासत में भी लिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पुलिस ने बताया कि खेतड़ी के रोजड़ा गांव निवासी दो आरोपियों रवि मेघवाल और हरकेश गुर्जर को गिरफ्तार कर एक बाल अपचारी को हिरासत में लिया है।

झुंझुनू पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि बुधवार शाम करीब सवा पांच बजे सिंघाना स्थित जेवरात की एक दुकान पर पहुंचे दो युवकों ने गोलीबारी की और बाद में ज्वैलर को संदेश भेजकर 30 लाख रुपये की फिरौती मांगी।

उन्होंने बताया कि इस सूचना पर संपूर्ण जिले में नाकाबंदी करवाई गई।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आसपास के रास्तों की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली।

उन्होंने बताया कि नाकाबंदी कर रही पचेवर थाना पुलिस की टीम ने मोटरसाइकिल पर हरियाणा जा रहे तीनों आरोपियों को पकड़ लिया और उनके पास से तमंचा बरामद किया गया।

Published : 
  • 10 August 2023, 4:40 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement