दिल्ली में नहीं थम रहे अपराध, एक शख्स की चाकू मारकर हत्या, पिता-पुत्र गिरफ्तार, जानिये पूरी घटना

पूर्वोत्तर दिल्ली के जाफराबाद में एक व्यक्ति और उसके किशोर बेटे को एक युवक की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 19 July 2023, 6:03 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली:  पूर्वोत्तर दिल्ली के जाफराबाद में एक व्यक्ति और उसके किशोर बेटे को एक युवक की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जाफराबाद में कल्याण सिनेमा के पास सोमवार को दोपहर में सलमान (25) की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। आरोपी की पहचान मंजूर (45) और उसके किशोर बेटे के रूप में हुई।

पुलिस के अनुसार, मंजूर की बेटी के साथ सलमान की पिछले दो साल से दोस्ती थी, जिसका मंजूर और उसका परिवार विरोध करता था। पुलिस ने बताया कि मंजूर ने करीब एक हफ्ते पहले सलमान को इस रिश्ते को आगे नहीं बढ़ाने के लिए कहा था और धमकी भी दी थी।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोमवार को, मंजूर और उसके दो बेटों ने बाइक पर बैठे सलमान पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए जिससे उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम से पता चला कि पीड़ित को चाकू के आठ वार लगे थे। मंजूर के दो बेटों में से एक नाबालिग है।

अधिकारी ने बताया कि मंजूर और उसके नाबालिग बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि दूसरे बेटे की तलाश जारी है।

इस कथित घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया है। इसमें पीड़ित को बाइक पर पीछे बैठे दो लोगों के साथ दिखाया गया है, तभी एक आदमी उसे रोक कर उस पर हमला कर देता है।

इसके बाद वह व्यक्ति पीड़ित पर चाकू से वार करता है, जबकि बाइक पर बैठे लोग पीछे हट जाते हैं। वीडियो में दिखाया गया है कि बाद में आरोपी के साथ दो और व्यक्ति पीड़ित पर हमला करते हैं।

Published : 
  • 19 July 2023, 6:03 PM IST

Related News

No related posts found.