Crime in UP: एटा में दबंगों ने महिला की पीट-पीटकर हत्या कर डाली, जानिये जानलेवा विवाद के वजह

उत्तर प्रदेश के एटा जिले के मारहरा थाना क्षेत्र के ग्राम लालपुर देहा माफी में सरकारी हैंडपंप से पानी लेने को लेकर हुए विवाद में स्थानीय दबंगों ने 40 वर्षीय महिला की बेरहमी से पिटाई कर दी जिससे इस घटना में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 20 April 2023, 5:52 PM IST
google-preferred

एटा:  उत्तर प्रदेश के एटा जिले के मारहरा थाना क्षेत्र के ग्राम लालपुर देहा माफी में सरकारी हैंडपंप से पानी लेने को लेकर हुए विवाद में स्थानीय दबंगों ने 40 वर्षीय महिला की बेरहमी से पिटाई कर दी जिससे इस घटना में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार घटना 15 अप्रैल की है, जब दबंगों ने पीट-पीटकर साधना(40) नामक महिला को घायल कर दिया, जिसको आगरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां बृहस्पतिवार को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में महिला के पति रिंकू की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है और कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि मृत साधना और आरोपी दोनों एक ही जाति के हैं।

घटना की जानकारी देते हुए रिंकू ने बताया कि 15 अप्रैल को उसकी पत्नी साधना सरकारी हैंडपंप से पानी भर रही थी, तभी तीन व्यक्ति सुधीर कुमार, संदीप और उनके पिता प्रेमपाल आए और गाली गलौज करने लगे।

रिंकू ने बताया कि जब उसने उन्हें इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करने से रोका, तो उन्होंने गुस्से में उसे मारने के इरादे से लोहे की छड़ों से पीटा और उसके पैर भी तोड़ दिए।

उन्होंने कहा कि जब वह उसे बचाने के लिए दौड़ा तो उन्होंने चेतावनी दी कि उनकी अनुमति के बिना कोई भी सरकारी हैंडपंप से पानी नहीं ले सकता और उस पर भी हमला किया।

स्थानीय लोग उनके बचाव में आए और उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने आगरा के अस्पताल में रेफर कर दिया। बृहस्पतिवार को आगरा में उपचार के दौरान साधना की मौत हो गयी।

रिंकू ने यह भी आरोप लगाया है कि जब वह अपनी पत्नी के उपचार के लिए बाहर था, तब दबंगों ने दो दिन पहले उसके घर में आग लगा दी और सारा सामान जल गया था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) धनंजय कुशवाहा ने बताया कि पुलिस ने घटना को बेहद गंभीरता से लिया है और तीनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि घटना के संबंध में प्राथमिकी पहले दर्ज की गई थी और प्राथमिकी में महिला की मौत से संबंधित धाराओं को भी जोड़ा जा रहा है।

No related posts found.