Crime in UP: अश्लील वीडियो के जरिए ब्लैकमेल कर लोगों से पैसे एठने वाले गिरोह का पर्दाफाश, महिला समेत चार गिरफ्तार

बिजनौर जिले के चांदपुर थानाक्षेत्र की पुलिस ने शनिवार को एक महिला समेत चार व्यक्तियों को लोगों को प्रेमजाल में फंसाकर उनकी अश्लील वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी देकर धन उगाही करने के आरोप में गिरफ्तार किया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 March 2023, 1:38 PM IST
google-preferred

बिजनौर: बिजनौर जिले के चांदपुर थानाक्षेत्र की पुलिस ने शनिवार को एक महिला समेत चार व्यक्तियों को लोगों को प्रेमजाल में फंसाकर उनकी अश्लील वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी देकर धन उगाही करने के आरोप में गिरफ्तार किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राम अर्ज ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि थाना चांदपुर क्षेत्र में लोगों को प्रेमजाल में फंसाकर उनकी अश्लील वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी देकर धन ऐंठने वाले एक गिरोह के सदस्य शाहिद, सैफुल, नसीम और शबाना को शनिवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से चार मोबाइल बरामद किये गए हैं।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को थानाक्षेत्र के हल्‍दौर निवासी अशरफ की शिकायत पर इन आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी।

एएसपी ने बताया कि पुलिस को पूछताछ में पता चला कि इस गिरोह ने पहले भी कई लोगों को प्रेमजाल में फंसाकर उनकी अश्‍लील वीडियो बनाई और उसे सार्वजनिक करने की धमकी देकर धन उगाही की।